Almora News: कार्यशाला के तहत राइंका नाई में प्रतियोगिताओं की धूम

—कल जल संरक्षण विषय पर होगा विस्तृत व्याख्यानसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (USERC) देहरादून के तत्वावधान में राजकीय इंटर कालेज नाई (ताकुला)…

—कल जल संरक्षण विषय पर होगा विस्तृत व्याख्यान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (USERC) देहरादून के तत्वावधान में राजकीय इंटर कालेज नाई (ताकुला) में जल संरक्षण विषयक दो दिनी कार्यशाला आज शुरू हो गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया व मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढौल के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार आर्या ने सरस्वती के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यशाला में पहले दिन बच्चों की विविध प्रतियोगिताएं हुईं।

कार्यशाला के संयोजक प्रवक्ता रमेश सिंह रावत ने सर्वप्रथम दो दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा रखी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में कल जल विज्ञानी एवं भूगोलवेत्ता प्रो. जेएस रावत ‘जल संसाधनों के पुनर्जीवन, गुणवत्ता संरक्षण एवं प्रबंधन में विद्यार्थियों की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे और सभी विजेता छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे। इसके बाद पहले दिन जूनियर और सीनियर दो वर्गों में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान, चित्रकला, भाषण, माॅडल, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिनमें जनपद के आ० राइंका गणनाथ, महात्मा गांधी स्मारम इंका चनौदा, राबाइका सारकोट, राइका सुनौली, राइका भकूना, श्रीराम विद्या मंदिर इंका डोटियालगाँव, राइका नाई, राउमावि गंगोलाकोटुली के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन में श्रद्धा रावत, रबिता मेहरा, डिंपल जोशी, आरडी सरोज, विरेंद्र सिंह सिजवाली, ललित पंत, हरिवंश सिंह बिष्ट, बलदेव सिंह तिरूवा, गणेश चंद्र शर्मा, प्रमोद मेहरा, नवल किशोर, मंजू वर्मा, आशा पांडे, सोनम देवी, शिखा कांडपाल, अजरा परवीन, दीपक नगरकोटी, रजनीश कुमार, डॉ. पवनेश ठकुराठी ने सहयोग किया। परिणाम कल घोषित किये जायेंगे।

कार्यशाला में प्रमोद परगाईं, निर्मला रावत, गीता शर्मा, मो. रिहान अंसारी, भूपेंद्र सिंह नयाल, तारा अल्मिया, चंदन सिंह बिष्ट, कमला देवी, भगवती देवी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पारस सिंह बिष्ट, तनुजा अल्मिया, हिमानी अल्मिया, प्रिया नयाल, सुमित कुमार, संदीप नयाल आदि समेत अनेक शिक्षिक-शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *