सोमेश्वर में सीधे—सरल लोगों के चालान, खूलेआम घूम रहे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग : बिष्ट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता कृष्ण सिंह बिष्ट ने पुलिस पर सोमेश्वर क्षेत्र में बिना किसी वैध कारणों के आम जनता…

उत्तरांचल एकेडमी की कार्यकारिणी गठित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता कृष्ण सिंह बिष्ट ने पुलिस पर सोमेश्वर क्षेत्र में बिना किसी वैध कारणों के आम जनता व सीधे—सरल प्रवृत्ति वाले पंचायत प्रतिनिधियों के गलत व आधारहीन चालान किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के व बाहर से आये लोग खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन ऐसे तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

एडवोकेट बिष्ट ने यहां जारी बयान में कहा कि सोमेश्वर क्षेत्र के कई गरीब, मजदूरी कर रहे ग्रामीणों के विरूद्ध पुलिस द्वारा बिना किसी उचित व वैध कारणों के शांति भंग के तहत गलत चालान किये जा रहे हैं। लोगों को नोटिस भिजवा कर भारी धनराशि के मुचलकों में पाबंद किया जा रहा है। गलत व आधारहीन बातों के चालान के कारण क्षेत्रीय जनता में रोष है तथा गरीब ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर गरीब रोजी-रोटी के लिए परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर उनका अनावश्यक रूप से चालान कर उन्हें परेशान किया जा रहा है, जबकि सोमेश्वर क्षेत्र के बाहर के क्षेत्र से अपराधिक प्रवृति के और संगीन धाराओं के आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। बिष्ट ने कहा कि नाजायज साधनों का इस्तेमाल कर जनता को प्रलोभन देकर चुनाव को कुप्रभावित किया जा रहा है, लेकिन इन पर चुनाव आयोग व पुलिस की नजर नही पड़ रही है। इनकी न तो कोई शिनाख्त की जा रही है और न कोई प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय जनता में भय व्याप्त है।

बिष्ट ने कहा कि कई ऐसे अशक्त व बिना कोई अपराधिक रिकॉर्ड के लोगों का गलत चालान किया गया है। यहां तक कि कई स्वच्छ छवि व सीधे-साधे पंचायत प्रतिनिधियों का भी गलत ढंग से चालान किया गया है। उन्होंने ने कहा कि निर्वाचन आयोग यदि निष्पक्ष ढंग से चुनाव करने की मंशा रखता है तो उसे सोमेश्वर क्षेत्र में ऐसे अपराधिक प्रवृति के तत्वों को बाहर करे, ताकि भय मुक्त व निष्पक्ष चुनाव हो सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचन आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में कोई उचित कदम नहीं उठाया गया तो कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र बचाने तथा निष्पक्ष चुनाव हेतु प्रजातांत्रिक तरीके से कदम उठाने को मजबूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *