हल्द्वानी ब्रेकिंग : एनएच निर्माण की धीमी चाल से कमिश्नर खफा, नैनीताल-यूएस नगर के डीएम करें नियमित समीक्षा

हल्द्वानी। आयुक्त कुमाऊ मण्डल एवं सचिव मुख्यमंत्री अरविन्द सिह हृयांकी ने जनपद नैनीताल तथा उधमसिह नगर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) तथा लोक निर्माण विभाग…




हल्द्वानी। आयुक्त कुमाऊ मण्डल एवं सचिव मुख्यमंत्री अरविन्द सिह हृयांकी ने जनपद नैनीताल तथा उधमसिह नगर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यो की मंगलवार को सर्किट हाउस काठगोदाम मे समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सुविधाजनक सड़कों से जहां विकास को गति मिलती है वहीं आम आदमी को जरूरतों की चीजें तेजी से उपलब्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि सडकें एवं सम्पर्क मार्ग जीवन रेखा के तौर पर लोगों को जीवन देती हैं। इसके साथ ही यातायात को सुगम बनाने तथा जाम से मुक्ति में भी सड़कों का योगदान है लिहाजा सडकों के निर्माण से सम्बन्धित अधिकारी इन तथ्यों को संज्ञान मे रखकर कार्य करें। उन्होने कहा कि बरसात का मौसम एवं मानसून लगभग विदाई की ओर है और आने वाला समय सडकों के निर्माण और उनको गड्डा मुक्त करने के लिए उपयुक्त होगा। ऐसे मेें सभी अधिकारी बरसात तथा कोविड 19 के कारण लम्बित सडकोें के निर्माण कार्य को पूरी तत्परता के साथ प्रारम्भ करेें। उन्होंने एनएचएआई की जनपद उधमसिह नगर एवं नैनीताल की सड़कों व प्रोजेक्टों की निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल तथा जिलाधिकारी उधमसिह नगर रंजना राजगुरू से कहा कि वह एनएचएआई के सड़कों के निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा करें तथा कार्यदायी संस्था को जो भी कठिनाई हो उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी सडकोें के निर्माण में फोरलेन की व्यवस्था भी बनायें। इसके अलावा इन सडकों के निर्माण मे जहां पर पेडो का पातन होना हो या बिजली के पोल व ट्रान्सफार्मर शिफ्टिग का कार्य एक सप्ताह के भीतर यूपीसीएल, वन विभाग, वन निगम तथा प्रशासन से समन्वय कर प्रारम्भ कर दें। इसके साथ ही सडक निर्माण के लिए आवश्यक मैट्रेरियल मिट्टी आदि की जरूरत हो उसकी व्यवस्था जिलाधिकारी अपने स्तर से अवश्य करा दें। हृयांकी ने कहा कि सडक निर्माण मे जिन काश्तकारों व अन्य को मुआवजा धनराशि दी जानी है उसका भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस प्रकार के भुगतान को कतई लम्बित ना रखा जाए। बैठक मेें उन्होने रूद्रपुर-काठगोदाम, काशीपुर-सितारगंज व नगीना-काशीपुर फोरलेन एनएचएआई सडकों की गहनता से समीक्षा की तथा कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आगामी बैठक मे कान्ट्रेक्टर्स को भी बुलाया जाए ताकि उनसे भी वार्ता कर कार्यो को और प्रभावी गति दी जा सके।
नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि समय-समय पर एनएचएआई के कार्याे की समीक्षा कर प्रोजेक्ट मे आ रहे गतिरोधों का दूर किया जा रहा है ताकि एनएचएआई की रूद्रपुर-काठगोदाम प्रोजेक्ट मे तेजी आ सके। उन्होने कहा कि हल्द्वानी मण्डी से तीनपानी तक सडकोें में काफी गडडे हो गये हैं जिसके कारण कई दुर्घटनायें भी हुई है, इन गडडोें के भराव तथा इस पैच की मरम्मत के लिए एनएचएआई को धनराशि लोनिवि को देने के निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में एनएचएआई द्वारा 1 करोड 80 लाख की धनराशि अधिशासी अभियन्ता लोनिवि हल्द्वानी को उपलब्ध करा दी है, अक्टूबर माह से मण्डी से तीनपानी दो किमी की सड़क पर लोनिवि द्वारा सडक को गडडा मुक्त करते हुये हाॅटमिक्स का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विगत मई में लोनिवि हल्द्वानी द्वारा तीनपानी से गौलापार होते हुये काठगोदाम तक की 13.04 किमी सडक को एनएचएआई द्वारा टेकओवर करने का पत्र प्रेेषित किया था, तीन माह की अवधि गुजर जाने के बाद भी अभी तक इस सडक को टेकओवर नही किया है जिससे इस महत्वपूर्ण बाईपास सडक पर कार्य बाधित है। गौरतलब है कि विगत दिनों जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा तीनपानी रोड पर बरसात के दौरान गडडों मेें एक बच्ची की मृत्यु पर एनएचएआई के विरूद्व एफआईआर दर्ज करायी थी तथा 1.5 करोड का जुर्माना भी लगाया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि एनएचएआई द्वारा 1.8 करोड की धनराशि लोनिवि को इस कार्य के लिए जारी कर दी।
जिलाधिकारी उधमसिह नगर रंजना राजगुरू ने बताया कि एनएचएआई के जो भी प्रोजेक्ट जिले मे चल रहे है वह उनकी प्राथमिकता मे है। कार्यदायी संस्था को कोई भी कठिनाई होती है तो वह सीधे वाटसएप के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं। उनकी हर समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। काश्तकारों के मुआवजे की धनराशि का वितरण भी किया जा रहा है, शेष लम्बित भुगतान भी जल्द ही काश्तकारों को कर दिया जायेगा।
बैठक मे अपर आयुक्त संजय खेतवाल,मुख्य अभियन्ता लोनिवि दीपक यादव, भूमि आधिपत्य अधिकारी एनएस नबियाल, वरिष्ठ परियोजना प्रबन्धक मनोज कुमार,अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, महिपाल सिह रावत, अधीक्षण अभियन्ता एनएच अनिल पांगती, एपीएस रावत,डीएलएम राकेश कुमार, प्रकाश आर्य, एसडीओ रामकृष्ण, परियोजना निदेशक एनएचएआई बीडी पाठक आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *