Bageshwar News: आयोग से नियुक्त व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, जानकारियां जुटाई और दिए जरूरी निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरचुनाव आयोग से नियुक्त व्यय प्रेक्षक गजेंद्र सिंह इन दिनों जनपद भ्रमण पर हैं। उन्होंने जिला कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम, मीडिया प्रमाणन एवं…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
चुनाव आयोग से नियुक्त व्यय प्रेक्षक गजेंद्र सिंह इन दिनों जनपद भ्रमण पर हैं। उन्होंने जिला कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति तथा व्यय लेखा अनुरक्षण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए 1950 में प्राप्त शिकायतों व सुझावों की विस्तृत जानकारी ली। शिकायतों का निश्चित समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए।

सी-विजिल ऐप पर भी निगरानी रखते हुए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करें। मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से पेड न्यूज, फेंक न्यूज सहित प्रिंट व इलैक्टॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों वं उनके अभिकर्ताओं को प्रचार के लिए इलैक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया में विभिन्न प्रकार के प्रचार सामग्री का प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य है, इसका विशेष ध्यान दें।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे प्रचार का रिकार्ड भी एमसीएमसी में रखने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी एमसीएमसी ने प्रेक्षक को मीडिया प्रमाणन, सोशल मीडिया, प्रिंट व इलैक्टॉनिक मीडिया से संबंधित अद्यतन कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। प्रेक्षक ने समिति द्वारा कए जा रहें कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। इसके उपरांत प्रेक्षक सिंह ने व्यय लेखा अनुरक्षण कक्ष जो कोषागार में स्थापित किया गया है का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यय लेखा पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित प्रारूपों में व्यय डाटा सही-सही भरें, यदि कहीं पर शंका हो तो उच्चाधिकारियों या स्वंय उनसे सीधे वार्ता कर शंका का समाधान करें।

उन्होंने उडनदस्ते टीमों, स्थैटिक टीमों को सक्रिय करते हुए जनपद के नाको पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। प्रत्याशियों की रैलियों व बैठकों में वीएसटी टीमें निरंतर निगरानी बनाए रखे तथा उनकी विडियों बनाकर तुरंत वीवीटी टीम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि रैलियों व बैठकों में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहें खर्चो का अंकन प्रत्याशियों के खाते में किया जा सके। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी अनवर जुनैद, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम आरके सिंह, नोडल अधिकारी एमसीएमसी गोविंद सिंह बिष्ट, डॉ. प्रेम सिंह मावडी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *