हल्द्वानी | बनभूलपुरा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
रेशमा पत्नी यासीन निवासी ला.न. 17 आजाद नगर ने तहरीर में बताया कि 13 अप्रैल को मेरे घर से 02 मोबाईल और उसकी बहन का पर्स जिसमें रखा सामान एक जोडी सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, 5000 रु. नगद व कुछ जरुरी कागजात किसी अज्ञात चोर ने उनके घर से चोरी कर लिए।
मामले में पुलिस ने शाहिद उर्फ बउवा पुत्र शेख असगर निवासी हाल पता चैनल गेट पप्पू का बगीचा थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष मूल पता ग्राम सगौली थाना सुकुल पाकर जिला मोतिहारी बिहार को गौला पार्किंग टिप्पर के पास से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उ.नि. जगवीर सिंह, कानि. मौ. यासीन, कानि. लक्ष्मण राम शामिल रहे।