JNV Suyalbari में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का रंगारंग समापन

⏩ मुख्य अतिथि डॉ० वैभवी ने किये प्रमाण पत्र व ट्रॉफी वितरित सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी, नैनीताल में आयोजित दो दिवसीय संकुल…




⏩ मुख्य अतिथि डॉ० वैभवी ने किये प्रमाण पत्र व ट्रॉफी वितरित

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी


जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी, नैनीताल में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।

दो दिवसीय संकुल स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय उधमसिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। संकुल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने किया। डॉ. सतीश पंत ने सभी प्रतिभागियों व मार्गरक्षकों से परिचय प्राप्त कर बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरूआत की। दो दिन चले इस प्रतिस्पर्धा विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के मध्य खेला गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरना के महिला चिकित्साधिकारी डॉ० वैभवी ने समस्त विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र प्रदान कर समानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य राज सिंह ने क्षेत्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए आह्वान किया कि खेल-कूद में प्रतिभाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस जैसे गुणों का विकास होता है, वहीं सामुहिक सद्भाव व भाई चारे की भावना बढ़ती है। समस्त प्रतिस्पर्धा हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा के प्रशिक्षक आदित्य काण्डपाल व सुनील कुमार मेहता के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती पप्पल चौधरी, पीईटी (महिला) एवं कैसर अली, पीईटी (पुरूष) ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में शिक्षक भूप सिंह, सुनील कुमार, खजान चन्द्र पाण्डेय, दुष्यंत व रमा द्विवेदी ने अहम भूमिका का निवर्हन किया।
अन्त में उप-प्राचार्या श्रीमती प्रभा वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यहां देखिये क्षेत्रीय स्तर पर चयनित विभिन्न वर्गो की सूची –


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *