⏩ चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएं
सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला/अल्मोड़ा
गांधी इंटर कालेज पनुवानौला के खेल मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर न्याय पंचायत संयोजक/प्रधानचार्या शोभा बेरी, दीवान सिंह रावल, मनीष पाण्डे, संजय पिलख्वाल, वंदन बिष्ट, कविता गोस्वामी एवं क्रीड़ा प्रमारी महेन्द्र सिंह भैसोड़ा द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किये गये। खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बालक/बालिका वर्ग गोला फेंक में अजय सिहं राणा, भाला फेंक में रोशन कुमार, चक्का फेंक में मनोज पुजारी, प्रियांशी नेगी, प्रीति सुयाल आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खो-खो आयु वर्ग 14 बालक/बालिका में पनुवानौला प्रथम एवं सरस्वती शिशु मंदिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ-2022 के समापन पर रंगारग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। समापन पर खेल प्रभारी महेन्द्र सिंह भैसोड़ा ने चयनित खिलाड़ियों को उनके, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिभाग हेतु उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की।