अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर होंडा अमेज की बोलेरो से भीषण टक्कर, 03 घायल

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में आज बुधवार को क्वारब के पास बोलेरो व होंडा अमेज कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।…

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर होंडा अमेज की बोलेरो से भीषण टक्कर, 03 घायल

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में आज बुधवार को क्वारब के पास बोलेरो व होंडा अमेज कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। बोलेरो नाचनी से हल्द्वानी तथा कार रुद्रपुर से अल्मोड़ा आ रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पिथौरागढ़ के नाचनी से टैक्सी बोलेरो संख्या यूके 05 सीए 2721 हल्द्वानी के लिए निकली। वाहन में कुल 06 यात्री सवार थे। तभी सामने से अल्मोड़ा को आ रही होंडा अमेज संख्या यूके 06 टीए 3669 से इसकी क्वारब के समीप जोरदार टक्कर हो गई।


इस दुर्घटना में दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा। साथ ही बोलेरो में सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर क्वारब चौकी इंचार्ज बीके आर्य, कांस्टेबल आनंद राणा, गोपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बोलेरो को हीरा सिंह पुत्र हर सिंह, ग्राम खड़ई, नाचनी, पिथौरागढ़ तथा होंडा अमेज का चालक मोहम्मद आसिफ पुत्र सफीउद्दीन निवासी अलीगढ़ ड्राइव कर रहा था। बोलेरो में सवार घायलों में राहुल पुत्र चंद्र सिंह निवासी भवाली, कैलाश सिंह मेहता पुत्र किशन सिंह मेहता, निवासी पंचायतघर हल्द्वानी तथा निशा अग्रवाल पुत्री विजय कुमार अग्रवाल, निवासी रोहिणी, दिल्ली शामिल हैं।

पहाड़ से पुल पर गिरा विशाल बोल्डर, दर्दनाक मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *