अल्मोड़ा: कल प्रसिद्ध कटारमल सूर्य मंदिर में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

👉 आयुष मंत्रालय ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग को सौंपा जिम्मा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय…

कल प्रसिद्ध कटारमल सूर्य मंदिर में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

👉 आयुष मंत्रालय ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग को सौंपा जिम्मा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के तत्वाधान में योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा 5 जनवरी यानी कल अल्मोड़ा के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर कटारमल में सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास होगा। इस सम्बन्ध में आज योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें इस कार्यक्रम की तैयारियों पर मंथन हुआ।


बैठक में कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन हुआ और जिम्मेदारियां सौंपी गई। इससे पूर्व योग विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा इस वर्ष मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में 1 से 14 जनवरी के तक देशभर के सूर्य मंदिर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी के तहत 5 जनवरी को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में स्थित कटारमल में यह आयोजन हो रहा है। आयुष मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड में कार्यक्रम को अल्मोड़ा के सूर्य मंदिर कटारमल में कराने का जिम्मा योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा को सौंपा है। कल यानि 05 जनवरी को अल्मोड़ा के कटारमल सूर्य मंदिर में भव्य रूप में सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। जिसमें लगभग 200 से अधिक लोग भाग लेंगे। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। बैठक में योग विज्ञान विभाग के शिक्षक लल्लन सिंह, गिरीश अधिकारी, रजनीश जोशी, सहित योग विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *