AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
धारी ब्रेकिंग : दिन दहाड़े गांव में घुसा तेंदुआ, बकरी मारी

धारी। धारी ब्लॉक की दुदुली ग्रामसभा में तेंदुए ने आज सुबह करीब ग्यारह बजे सुन्दरकुडा तोक निवासी भोलादत्त बेलवाल के आंगन में बकरी को तेंदुए ने मार डाला। जिसके बाद अम्दों के सरपंच मंजू देवी ने इस घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी ने आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा का कहना है कि अगर कोई भी जनहानि हुई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने कुछ दिन पहले तेंदुए ने पूरन चन्द्र बेलवाल के एक कुत्ते को भी अपना निगाला बनाया था। इसकी शिकायत भी वन विभाग से कर दी गई थी। वन विभाग अधिकारियों आग्रह किया है कि हिंसक होते तेंदुए को पकड़ा जाए। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, पूरन बेलवाल, रमेश चन्द्र अम्दों, गोपाल, जया बेलवाल, आदि उपसिथत थे।