हल्द्वानी न्यूज : पार्वती का दर्द/ शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज्ड, आपरेशन की राह में कोरोना बाधा और अब उभर आए शरीर पर जख्म
हल्द्वानी। शरीर के निचले हिस्से में पैरालाइज का अटैक होने के कारण पिथौरागढ़ के नवाली गांव से एसटीएच में भर्ती कराई गई साठ वर्षीय पार्वती देवी की चिकित्सालय में हालात लगातार बदतर होती जा रही है। यहां उसका आपरेशन होना है लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि कारोना के खतरे की वजह से अभी आपरेशन नहीं किया जा सकता। इस बीच पार्वती देवी की पीठ पर बिस्तर पर लगातार लेटे रहने के कारण बड़े—बड़े बेड सोल हो गए हैं। शरीर पर जख्मों की वजह से अब उसकी दशा और खराब होने लगी है। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता गुरविंद्र सिंह चड्ढा का कहना है कि महिला अत्यंत ही गरीब परिवार से है। प्राइवेट चिकित्सालयों में उपचार कराने की उसकी हैसियत नहीं है और सरकारी में उपचार हो नहीं रहा। ऐसे में वह अपने शरीर के जख्मों को सहने के सिवाए कुछ करने की स्थिति में नहीं है। चड्ढा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पार्वती देवी की मदद की गुहार लगाई है।