— थाने के मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं परखीं, लोगों से बातचीत की
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा जनपद के देघाट क्षेत्र में प्रस्तावित नये पुलिस थाने के लिए चयनित भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने प्रस्तावित थाना क्षेत्र का भ्रमण कर थाने के लिए चयनित पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट के भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन में थाने के लिए जरूरी मानकों के अनुसार व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके उपरांत उन्होंने जनप्रतिनिधियों व स्थानीय व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की।उन्होंने लोगों को पुलिस कार्यों के बारे में बताकर शांति, कानून, सुरक्षा एवं यातायात के संबंध में जानकार दी और भरोसा दिलाया गया कि अल्मोड़ा पुलिस हर परिस्थिति में हमेशा आपके साथ रहेगी। इस मौके पर उपस्थित कई लोगों ने क्षेत्र में नया थाना खोलने का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त की। इस दौरान चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी, भीम सिंह, कुन्दन लाल, महेश सिंह, उर्वादत्त सहित अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता और पुलिस बल के कर्म0गण मौजूद रहे।