AlmoraHimachalNainitalUdham Singh NagarUttarakhand

सीएनई विशेष : कोरोना का दंश झेल रहे कारोबारियों के सीएनई प्रसारित करेगा बिल्कुल मुफ्त विज्ञापन

हल्द्वानी। कोरोना काल में मंदी के शिकार कस्बाई छोटे-बड़े व्यापार को संबल देने के लिए आपका अपना क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस डॉट काम आगे आया है। न्यूज पोर्टल प्रबंधन सीएनई मीडिया हाउस ने निर्णय लिया है कि वे छोटे-बडे व्यापारियों व कारोबारियों के विज्ञापन क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल पर निशुल्क प्रसारित किए जाएंगे। इससे उनके कारोबार का प्रचार प्रदेश व देश भर में हो सकेगा।

कोरोना की वजह से देश, प्रदेश और कस्बों में व्यापार का ग्राफ काफी नीचे आ गए है। ऐसे में व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। इन परिस्थितियों में व्यापारियों व प्रतिष्ठान स्वामियों की अपने स्तर से मदद के लिए सीएनई मीडिया हाउस ने कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने बताया इस योजना के तहत प्रतिष्ठानों के विज्ञापन निशुल्क सीएनई मीडिया हाउस के न्यूज पोर्टल क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस पर प्रसारित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस योजना में जनरल स्टोर से लेकर इलेक्ट्रानिक्स, कपड़े, किसी भी प्रकार के स्पेशल सामान के दुकानदार, स्वीट शॉप, रेस्टोरेंट, होटल, प्रापर्टी डीलर, बिल्डर्स, मोबाइल शॉप, शूज विक्रेता, हथकरघा उ़द्योग, स्कूल, जिम, कोचिंग क्लास, एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्स, अनाज, अनाज का बीज, डीजे, वैंक्विट हाल, कैटरिंग, हार्डवेयर, फर्नीचर, किराये के मकान आदि के विज्ञापन भी प्र​सारित किए जाएंगे।

योजना तहत किसी भी क्षेत्र सीमा की बंदिश नहीं होगी। यह योजना फिलहाल उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब और यूपी आदि प्रदेशों के लिए है। भविष्य में इसे बड़ा आकार भी दिया जा सकता है।

सीएनई के पाठक विज्ञापनों के आधार पर अपनी नजदीकी दुकानों या प्रतिष्ठानों में जाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपने प्रतिष्ठानों के विज्ञापन निशुल्क प्रसारित कराने के इच्छुक व्यक्ति 7895783639 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर सीएनई के हल्द्वानी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

रेलवे अलर्ट : मंगलवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी और देहरादून-काठगोदाम जन शताब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती