HomeUttarakhandDehradunदो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Uttarakhand News | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के जनपद पौड़ी पहुंच गए हैं। गुरुवार सुबह योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया।

योगी हेलिकॉप्टर के माध्यम से जनपद पौड़ी के यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे। यहां पर मां गढ़वासिनी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के बाद वो लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने श्री आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फिट तिरंगे एवं दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया।

जनपद पौड़ी के यमकेश्वर क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई थी। सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो जनपद पौड़ी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। यहां पर व्यवस्थाओं को भी बेहतर किया जा रहा है, ताकि किसी भी कार्यक्रम में कोई व्यवधान न हो। साथ ही स्थानिय लोगों को भी समस्या ना हो, उस पर भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है।

भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने आए योगी

जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ 2 दिन तक अपने पैतृक गांव पंचूर में ही रहेंगे। यहां पर होने वाले कई कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेंगे। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके गांव पंचूर में भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही शाम को योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी के मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 7 फरवरी को अपने परिवार के साथ अपनी भतीजी के शादी समारोह में भी शामिल होंगे। उसके बाद योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

योगी आदित्यनाथ के साथ दिखे त्रिवेंद्र रावत

पौड़ी पहुंचे योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिखाई दिए। स्वागत समारोह में सीएम योगी को विशाल त्रिशूल भेंट किया गया। समारोह में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटी तारिणी रावत भी मौजूद रहीं। समारोह के आयोजक आलम सिंह नेगी और उनकी पत्नी दर्शिनी देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशाल त्रिशूल से सम्मानित किया।

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments