Bageshwar Breaking: बंद कमरे में सीएम की दो घंटे बात, फिर नाराज पूर्व विधायक गड़िया बोले—पार्टी का समर्पित सिपाही हूं

सीएम धामी ने कपकोट पहुंच साधा डोर—टू—डोर संपर्कदीपक पाठक, बागेश्वरमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज कपकोट पहुंचे, जहां उन्होंने टिकट नहीं मिलने से…

सीएम धामी ने कपकोट पहुंच साधा डोर—टू—डोर संपर्क
दीपक पाठक, बागेश्वर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज कपकोट पहुंचे, जहां उन्होंने टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया से बंद कमरे में 2 घण्टे मन्त्रणा की। सीएम के मान—मनोव्वल के बाद पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया की नाराजगी दूर हुई और बाद में उन्होंने कहा कि वे पार्टी के समर्पित सिपाही रहे हैं तथा रहेंगे।
नाराज पूर्व विधायक ने साफ कर दिया कि अब वे प्रत्याशी सुरेश गड़िया के पक्ष में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्य करेंगे। सीएम से वार्ता के बाद गढ़िया ने कहा कि वे पार्टी से टिकट के दावेदार थे, किंतु उन्हें टिकट नहीं मिल पाया । जिससे वे आहत हुए तथा उनके समर्थक नाराज हो गए। इसी के चलते उन्होंने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के समर्पित सिपाही हैं और पार्टी ने उन्हें काफी सम्मान दिया है। उन्होंने कपकोट आकर वार्ता करने के लिए पार्टी व सीएम का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि वे सुरेश गड़िया के पक्ष में प्रचार करते हुए जनपद की दोनों सीटों पर भाजपा को विजयश्री दिलाने के लिए प्रयास करेंगे।

इसके बाद सीएम पुष्कर धामी ने भराड़ी बाजार में डोर टू डोर भ्रमण कर पार्टी प्रत्याशी सुरेश गड़िया के लिए वोट भी मांगे। इस दौरान सांसद अजय टम्टा, विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, दयाल ऐठानी, प्रकाश जोशी, आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
सीएम ने पहनी पहाड़ी टोपी

बागेश्वर। सीएम पुष्कर धामी आज क्षेत्र में पहाड़ी टोपी पहने नजर आए। टोपी पर ब्रहमकमल भी लगा था। मालूम हो कि गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी टोपी पहनी थी और उसी तर्ज पर सीएम धामी का टोपी को धारण करना यहां कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय रहा। सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के विकास के साथ ही देश में राज्य को नई पहचान दिलाई व राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *