सीएम ने अल्मोड़ा के अरुण वर्मा सहित 67 उद्यमियों को किया सम्मानित

⏩ ढाई सालों में 7,500 करोड़ का निवेश सीएनई रिपोर्टर, देहरादून राजधानी देहरादून के सीएम आवास में आज मंगलवार को हुए निवेशक सम्मान समारोह में…

⏩ ढाई सालों में 7,500 करोड़ का निवेश

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

राजधानी देहरादून के सीएम आवास में आज मंगलवार को हुए निवेशक सम्मान समारोह में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में सहयोग करने वाले 67 उद्यमियों को सीएम द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें अल्मोड़ा के युवा कारोबारी अरुण वर्मा भी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में आयोजित निवेशक सम्मान समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 67 उद्यमियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। सम्मानित होने वालों में 43 बड़े निवेशकों के अलावा 24 एमएसएमई उद्यमी भी शामिल रहे, जिन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में सीएम ने कहा कि उत्तराखंड योग, आध्यात्म और आयुष की भूमि सदियों से रही है अब यह उद्योग भूमि बनने जा रही है। यहां लग रहे उद्योगों से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 से अब तक 7 हजार 500 करोड़ रुपए का निवेश होना एक बड़ी उपलब्धि है।

सीएम ने कहा कि उद्योगों के लिए जो भी जरूरी सिंगल विंडो सिस्टम बनाया है, उसका सरलीकरण भविष्य में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव प्रदेश के प्रति रहा है। उद्योगों के लिए बेहतर सड़क यातायात व रेलवे कनेक्टिविटी की आवश्यकता है, जिसे केंद्र से मिलने वाली मदद से पूरा किया जायेगा। उन्होंने भावी विकास योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। कहा कि पहाड़ों पर हमारा प्रयास है कि कुमाऊं और गढ़वाल में लगातार आवागमन रहे, इसके लिए हल्द्वानी से कर्णप्रयाग और ग्वालदम से पिथौरागढ़ तक के लिए 288 किमी का हाईवे बनने जा रहा है। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण, आयुक्त उद्योग रोहित मीणा तथा निदेशक उद्योग एस. सी. नौटियाल, आर.जे. काव्य, प्रमुख उद्यमी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कुछ खास बातें –

निवेशक ही हमारे ब्रांड एम्बेसेडरः सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों ने उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश को नया आयाम दिया है। प्रदेश की आर्थिकी व राजस्व को बढ़ाने में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान अमूल्य है। आप सभी हमारे ब्राण्ड अम्बेसडर हैं। जनवरी, 2020 से अब तक प्रदेश में 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं में उत्पादन प्रारंभ हुआ है। कोरोना जैसी महामारी आने के बावजूद इतना निवेश प्रदेश में आना निश्चित ही बड़ी उपलब्धि है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, नीति सुधार व सरलीकरण की दिशा में काफी काम किया गया है।

पहाड़ का पानी एवं जवानी पहाड़ के काम आये : चंदन राम दास

उद्योग मंत्री चन्दन राम दास ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना जब हुई तो हर किसी की कल्पना थी कि पहाड़ का पानी एवं जवानी पहाड़ के काम आये। यह तभी सम्भव हो सकता था जब उत्तराखण्ड में उद्योगों को तेजी से बढ़ावा मिले। 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन्वेस्टर सम्मिट आयोजित किया गया, जिसके सफल परिणाम भी देखे गये। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना होगा।

पूंजी निवेश से अधिक उत्पादन एवं रोजगार सृजित : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य तेजी से निवेश के लिये प्रमुख गंतव्य स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र कम पूंजी निवेश से अधिक उत्पादन एवं रोजगार सृजित कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है।

सचिव ने उद्योग विस्तार का किया आवाहन

सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में निवेशकों को बधाई दी और राज्य में भविष्य में अपने उद्योग के विस्तार के लिए उनका आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सरकार नई नीतियों को लागू कर रही है और राष्ट्रीय गति शक्ति योजना बनाने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *