HomeUttarakhandDehradunदेहरादून : सीएम धामी पहुंचे केदारनाथ धाम, किया पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन

देहरादून : सीएम धामी पहुंचे केदारनाथ धाम, किया पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 9 बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केदारनाथ धाम पहुंचे। हेली पेड पर देवस्थानम बोर्ड, जिला प्रशासन सहित तीर्थ पुरोहितों ने उनकी अगवानी की तथा स्वागत किया गया।

हेलीपैड से मुख्यमंत्री केदारनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा केदारनाथ भगवान के दर्शन किये। उनकी ओर से मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने रुद्राभिषेक का पाठ किया। देश एवं प्रदेश के खुशहाली की मंगलकामना की। देवस्थानम बोर्ड द्वारा उन्हें केदारनाथ भगवान का प्रसाद एवं रुद्राक्ष माला भेंट की।

Uttarakhand : भागीरथी नदी में समाई कार को रेस्क्यू टीम ने निकाला, एक शिक्षक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

मुख्यमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य जी के समाधि स्थल गए और वहां समाधि स्थल पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। आदि गुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति को हेलीकॉप्टर से कुछ दिनों पूर्व श्री केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री ने संपूर्ण केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का मौके पर अवलोकन भी किया। उन्होंने पुनर्निर्माण में लगे अधिकारियों, इंजीनियरों, मजदूरों के साथ ही श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।

इस अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, देवस्थानम बोर्ड के मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल भी मौजूद रहे।

Uttarakhand : यहां स्कूटी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments