बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : चकरात में बादल फटा, एक की मौत, दो युवतियां लापता, बचाव दल मौके पर
उत्तराखंड में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के बाद कई जनपदों में नुकसान की सूचना है। वहीं देहरादून के चकराता के क्वासी क्षेत्र के बिजनाड खड्ड में बादल फटने बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लापता बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान ताउते का असर उत्तराखंड में भारी बारिश के रूप में देखा जा रहा है। देहरादून के कई इलाकों में अतिवृष्टि से कई मवेशी बह गये हैं और एक से अधिक लोगों की मौत का अंदेशा है।
Big Breaking : उत्तराखंड सरकार ने आदेश में किया संशोधन, अब 21 मई को 12 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें…..
देहरादून जनपद के जौनसार बाबर के क्वासी क्षेत्र में बिजनाड खड्ड नामक स्थान पर बादल फटने की घटना में तीन लोगों के गायब हो गए और कई पालतू मवेशी भी बह गये।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील चकराता के क्वासी क्षेत्र के बिजनाड खड्ड में गुरुवार की की सुबह लगभग 8:30 बजे बादल फटा है। तेज पानी व मलबे की चपेट में आकर तीन लोग लोग जिसमें बह गए हैं।
उप जिलाधिकारी कालसी चकराता संगीता कनौजिया ने बताया कि तहसीलदार चकराता, पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस मौके पर है हैं। वे स्वयं भी मौके पर जा रही हैं। मृतक की पहचान मुना (32 वर्ष) के रूप में हुइ है, जबकि काजल (13 वर्ष) व साक्षी (13 वर्ष) लापता है।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड : यहां भारी बारिश से गिरी ईंट भट्टे की दीवार, दो मजदूरों की मौत
उत्तराखंड : चकरात में बादल फटा, एक की मौत, दो युवतियां लापता, बचाव दल मौके पर