Covid-19DelhiNational

देश में सक्रिय मामलों की संख्या साढ़े नौ लाख के पार, दो लाख के करीब नए मामले


नई दिल्ली। कोरोना महामारी के मामलों में अचानक आए उछाल से देश में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के एक लाख 94 हजार 720 नए मामले मामले सामने आए हैं। जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर नौ लाख 55 हजार 319 तक पहंच गयी है।

इस बीच मंगलवार को 85 लाख 26 हजार 240 कोविड टीके लगाये गये हैं और बुधवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 53 करोड़ 80 लाख आठ हजार 200 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक लाख 94 हजार 720 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 60 लाख 70 हजार 510 हो गयी है। नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर नौ लाख 55 हजार 319 हो गये हैं। इसी अवधि में 442 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 84 हजार 655 हो गया है।

उत्तराखंड : प्रियंका नेगी को दीजिए बधाई – बनी गांव की पहली सरकारी इंजीनियर

पिछले 24 घंटों के दौरान 60,405 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 30 हजार 536 हो चुके हैं। इसी अवधि में 17 लाख 61 हजार 900 कोविड परीक्षण किए गये हैं। गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 2.65 फीसदी और रिकवरी दर 96.01 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 4,868 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1281, दिल्ली में 546 और कर्नाटक में 479 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 1805 व्यक्ति उबर चुके हैं।

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 15435 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 225199 हो गयी है और इस अवधि में 22 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141669 तक पहुंच गया है। राज्य में 18967 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6621070 हो गयी है।

Uttarakhand : यहां होटल में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिलाओं सहित 08 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 13042 बढ़कर 102236 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 19 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19936 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1673258 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 9075 बढ़कर 74881 हो गए हैं, जबकि 12161 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1490074 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25200 हो गया है।

विधानसभा चुनाव : हल्द्वानी शहर में पैरामिलिट्री और उत्तराखंड पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती