अल्मोड़ाः चितई मंदिर से जगी स्वच्छता की अलख, शपथ ली और कूड़ा निस्तारित

⏭️ जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह ने किया शुभारंभ⏭️ सफाई व रैली के जरिये जनमानस को दी प्रेरणा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः हाईकोर्ट के निर्देश के…

चितई मंदिर से जगी स्वच्छता की अलख, शपथ ली और कूड़ा निस्तारित

⏭️ जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह ने किया शुभारंभ
⏭️ सफाई व रैली के जरिये जनमानस को दी प्रेरणा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः हाईकोर्ट के निर्देश के क्रम में प्रदेश में आज से स्वच्छता सप्ताह शुरू हो गया है। जिला पंचायत अल्मोड़ा अंतर्गत भी स्वच्छता सप्ताह का आज आगाज हुआ। जिसकी शुरूआत ग्वेल देवता के प्रसिद्ध चितई मंदिर से जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह ने की। इस मौके पर उन्होंने स्वयं भी कूड़ा उठाकर स्वच्छता की प्रेरणा दी और अभियान में शामिल लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। अभियान के तहत चितई में जनजागरूकता रैली निकाल प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचने जागृति फैलाई।

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन में राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में 12 जून 2023 से 18 जून 2023 तक ‘स्वच्छता सप्ताह’ के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आज जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह की अध्यक्षता में चितई मंदिर परिसर एवं आसपास जनजागरूकता एवं सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के तहत मंदिर परिसर व आसपास पड़े कूड़े का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह ने मंदिर परिसर में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

इसके अलावा जनजागरूकता रैली के जरिये श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की प्रेरणा दी। साथ ही दैनिक कूड़े को सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फैलाने की अपील की। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह बिष्ट, शिवराज सिंह बनौला, अंजू राणा, तहसीलदार सदर, जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी, मंदिर समिति के लोग, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, स्थानीय व्यवसायी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *