किच्छा न्यूज : नेहरू युवा केंद्र का स्वच्छ गांव —हरित गांव पर प्रशिक्षण, विधायक शुक्ला ने किया शुभारंभ

किच्छा। आम लोगों को स्वच्छता, हरियाली और प्लास्टिक के गैर उपभोग की आवश्यकता के बारे में जागरूक व प्रेरित करने के साथ-साथ गांव को स्वच्छ,…

किच्छा। आम लोगों को स्वच्छता, हरियाली और प्लास्टिक के गैर उपभोग की आवश्यकता के बारे में जागरूक व प्रेरित करने के साथ-साथ गांव को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त और हरा बनाने के लिए आने वाली चुनौतियां और बाधाओं को दूर करने व स्थानीय स्मारकों एवं सांस्कृतिक धरोहरों को स्वच्छ करने के प्रति सजग एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा किच्छा मंडी गेस्ट हाउस में एक दिवसीय स्वच्छ गांव – हरित गांव पर युवाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक राजेश शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रुद्रपुर ब्लाक के अलावा सभी 6 ब्लॉकों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवाओं द्वारा सहभागिता की गई।

जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की, नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में चलाए जा रहे विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने युवाओं को अपने अपने गांव एवं क्षेत्र को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा कूड़े को कूड़ा गाड़ी में या यथोचित स्थान पर डालने के लिए भी प्रेरित किया गया, उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को जन जन तक ले जाएं और स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये।
लालकुआं न्यूज : ट्रांसपोर्टर से लूट का दो दिन बाद तक खुलासा नहीं कर सकी पुलिस, घटना के बाद पकड़ी गई गाड़ी का क्या है रहस्य

उन्होंने कहा कि हम सबका यह भी कर्तव्य है कि हम अपने महापुरुषों को सम्मान देने के लिए अपने अपने क्षेत्र में लगी उनकी प्रतिमाओं को भी समय-समय पर साफ करें जो उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। कहा कि स्वच्छ गांव हरित गांव के संदर्भ में संदर्भ व्यक्तियों द्वारा अपने अपने गांव में समाज को स्वच्छ हरा भरा तथा प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए व्यापक स्तर पर आम लोगों में जन जागरूकता का विस्तार करें। इस अवसर पर युवाओं को स्वास्थ्य विभाग उधम सिंह नगर की ओर से एचआईवी एड्स के बारे में भी अवगत कराया गया।
हल्द्वानी ब्रेकिंग update: एक और मौत के साथ हल्दुचौड़ हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हुई, युवती गम्भीर
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडी अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल, मोहन सिंह साही, हरिश्चंद्र परगई पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी, मनोज जौहरी, सुरेश पाल यादव, नवीन पांडे, भूपेंद्र नेगी, प्रतीक सक्सेना, भुवन तिवारी, रोहित, नितिन, अनिकेत, निहाल, अनमोल, शिवम, सचिन, सनी, मोहम्मद तौफीक, चंद्रप्रभा, भगत सिंह, सोनम अरोरा, मोहित अरोरा, फैजान, महिपाल, चांदनी, मोहिद्दीन, सनी सागर, सागर कुमार, दीपक, अनमोल, कृष, विकास कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *