अग्निवीर परीक्षा देने आए युवाओं के गुटों में भिड़ंत, निकले धारदार हथियार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में अग्निवीर परीक्षा देने पहुंच रहे युवाओं की कुछ पर्यटक व स्थानीय युवकों से भिड़ंत हो गई।…

पड़ोसी पर हमला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में अग्निवीर परीक्षा देने पहुंच रहे युवाओं की कुछ पर्यटक व स्थानीय युवकों से भिड़ंत हो गई। यह विवाद नंदादेवी परिसर के पास हुआ। हाथापाई के अलावा कुछ युवकों ने धारदार हथियार भी निकाल लिए। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदा देवी मंदिर परिसर में अग्निवीर परीक्षा को दने पहुंचे युवाओं का स्थानीय लड़कों के एक गुट से विवाद हो गया। जिनमें कुछ पर्यटक भी शामिल थे। इस दौरान हाथपाई व गाली-गलौज भी हुई। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया।

ज्ञात रहे कि इन दिनों रानीखेत में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती परीक्षा से पूर्व विभिन्न स्थानों से युवा अल्मोड़ा भी पहुंच रहे हैं। आज देर शाम अग्निवीर परीक्षा को पहुंचे कुछ युवा नंदा देवी मंदिर में आए थे। यहां परीक्षा को आए कुछ युवाओं के गुटों और कुछ पर्यटकों के बीच विवाद हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ युवाओं के हाथों में धारदार हथियार भी देखे गए। मारपीट में कुछ को चोट भी आई। वहीं, इस मामले में नंदा देवी मंदिर समिति ने नाराजगी जाहिर की है। समिति का कहना है कि इस विवाद में कुछ स्थानीय युवा भी थे।

समिति का कहना है कि इससे पूर्व भी पुलिस को यहां गश्त बढ़ाने को कहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि मंदिर परिसर में देर शाम तक युवक-युवतियों की भीड़ जमा रहती है। यह लोग मंदिर की गरिमा को चोट पहुंचाने का काम करते हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज वर्मा ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

इधर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि दो गुटों में विवाद हुआ था। मंदिर समिति की ओर से गश्त बढ़ाने के संबंध में शिकायत भी मिली थी। मंदिर के आस-पास गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस पूरी सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।

अल्मोड़ा में फिर मिला दुर्लभ प्रजाति का उल्लू, वन विभाग के सुपुर्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *