Almora: राज्य स्थापना दिवस पर नवीन कलेक्ट्रेट को चल पड़ेगी सिटी बस

— उत्तराखंड स्थापना दिवस जिले में धूमधाम से मनेगा— प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत लेंगे कार्यक्रमों में हिस्सा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष…

— उत्तराखंड स्थापना दिवस जिले में धूमधाम से मनेगा
— प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत लेंगे कार्यक्रमों में हिस्सा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 नवंबर यानी कल उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में यहां जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत शामिल होंगे। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने दी है।

राज्य स्थापना दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार सुबह 6:30 बजे से क्रॉस कंट्री रेस तथा प्रभात फेरी आयोजित होगी।एडीएम ने बताया कि प्रभात फेरी प्रातः 7 बजे नंदादेवी मंदिर परिसर से निकलेगी और मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा तक पहुंचेगी। इसके अलावा चौघानपाटा से प्रभारी मंत्री द्वारा अल्मोड़ा से नवीन कलेक्ट्रेट के लिए संचालित होने वाली सिटी बस का उद्घाटन किया जाएगा। इसके पश्चात 9:45 बजे शहीद स्मारक (शिखर होटल के समीप) पर माल्यार्पण किया जाएगा। तत्पश्चात मंत्री द्वारा 10:30 बजे गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस अस्पताल में स्थापित राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के शल्य चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन किया जाएगा। इसके पश्चात 11 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे। श्री मर्तोलिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *