अल्मोड़ा। पूर्वी पोखरखाली और ढूंगाधारा के निवासियों ने टनल निर्माण के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत कर दी है। यहां के नागरिकों की मांग है कि आपदा की दृष्टि से इस खतरनाक प्रोजेक्ट तत्काल रोक दिया जाये। यदि ऐसा नही होता है तो प्रभावित मोहल्लों के नागरिक लोनिवि कार्यालय में धरना देंगे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इससे पूर्व भी टनल की फिजिबिलिटी टैस्ट के नाम पर व्यर्थ में 50 लाख रूपये खर्च किये गये। उन्होंने कहा कि लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई विनोद कुमार के अनुसार विभाग इस दिशा में अग्रिम कार्रवाई करने जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यवाही को अतिशीघ्र नही रोका गया तो पूर्वी पोखरखाली व ढूंगाधारा के नागरिक लोनिवि दफ्तर में धरना देंगे। इस मौके पर सभासद जगमोहन बिष्ट, एडवोकेट अशोक जोशी, ललित मोहन जोशी, आदित्य जोशी, गणेश चम्याल, प्रकाश जोशी, चेतन प्रताप बिष्ट, हरेंद्र मेहरा, दीपक मेहता, तरूण बोरा, धीरज बोरा, भावेश बोरा, सुनील डालाकोटी, अशोक बिष्ट, कुंदन चम्याल, कमल किशोर जोशी, त्रिलोक सिंह, मनीष तिवाड़ी, रमेश जोशी, प्रमोद जोशी, ओम प्रकाश जोशी, आशीष नेगी, शुभम सिंह, रचित बोरा, सूरज तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।
अल्मोड़ा : टनल निर्माण की खिलाफत, नागरिकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, लोनिवि कार्यालय में धरने की चेतावनी
RELATED ARTICLES