Almora : नृसिंहबाड़ी टैंक से अन्यत्र पेयजल आपूर्ति के विरोध में उतरे नागरिक

📌 रविवार 12 बजे वर्मा हॉल में बुलाई बैठक ✍️ ऐलान : जल संस्थान की मनमानी का होगा विरोध सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नृसिंहबाड़ी टैंक से…

फायर वाचरों का बीमा

📌 रविवार 12 बजे वर्मा हॉल में बुलाई बैठक

✍️ ऐलान : जल संस्थान की मनमानी का होगा विरोध

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नृसिंहबाड़ी टैंक से लगातार विभिन्‍न क्षेत्रों हेतु पानी की लाइन बिछाए जाने से मोहल्ले में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। हैरानी की बात है कि ऐसे किसी भी निर्णय को लागू करते समय विभाग प्रभावित जनता से रायशुमारी करने की जहमत भी नहीं उठाता है। अब पुन: यहां अन्यत्र के लिए लाइन डालने की कवायत चल रही है, जिसकी खिलाफत का ऐलान नृसिंहबाड़ी सहित टैंक से संबंधित अन्य तमाम मोहल्ले के नागरिकों ने कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि नृसिंहबाड़ी पेयजल टैंक से विगत में भी अन्यत्र को पानी की लाइन दी गई थी। जिसका तब भी नागरिकों ने विरोध किया था। हालांकि पानी की लाइन जबरन बिछा दी गई थी। जिस कारण नृसिंहबाड़ी व टैंक से होने वाली पेयजल आपूर्ति से जुड़े क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति कम हो गयी है।

नृसिंहबाड़ी वर्मा परिषद हाल में बैठक

इसके बाबजूद इसी टैंक से फिर किसी अन्य क्षेत्र को पानी दिये जाने की तैयारी चल रही है। जिसको रोके जाने हेतु नृसिंहबाड़ी संघर्ष समिति द्वारा आगामी रविवार 30 जून 2024 दोपहर 12 बजे नृसिंहबाड़ी से जुड़े समस्त क्षेत्रों (राजपुरा, नियागंज, खगमरा, नृसिंहबाड़ी, आफिसर्स कालोनी) के आम जनमानस की एक बैठक नृसिंहबाड़ी वर्मा परिषद हाल में बुलाई गयी है।

नृसिंहबाड़ी टैंक को बचाने की मुहिम

इस बैठक में सभी लोगों की राय के अनुसार आगे की रणनीति बनायी जानी है। इस आशय की जानकारी देते हुये संघर्ष समिति के संयोजक गोपाल जीना ने सभी लोगों से उक्त तिथि को बैठक में आने का आवाहन किया है ताकि जल संस्थान के मनमानी पूर्ण रवैये व अव्यवहारिक निर्णय पर एकराय कर आगे की कार्यवाही की जा सके व भविष्य हेतु नृसिंहबाड़ी टैंक को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *