AlmoraUttarakhand
Almora News: क्रिसमस पर चर्च में प्रार्थना सभा, विश्व कल्याण की कामना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज यहां इसाई समुदाय के लोगों ने क्रिसमस का पर्व मनाया। इस मौके पर बडन मैमोरियल चर्च अल्मोड़ा में प्रार्थना सभा हुई और ईसा मसीह को याद करते हुए विश्व कल्याण की कामना की गई।
कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रार्थना सभा हुई। पादरी राबिंसन दास ने प्रार्थना कराई और प्रार्थना से पहले कोरस गायन हुआ। इस मौके पर पादरी राबिंसन दास समेत रैमजे इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीटी विल्सन, अमित जोशी, एडम्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व स्टाफ, पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, केवल सती समेत कई गणमान्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।