Almora: बाल विज्ञानियों ने व्याख्यान देकर प्रस्तुत की वैज्ञानिक सोच

हवालबाग ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी आयोजित प्रथम स्थान पर रही विवेकानंद की नितिशा भंडारी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा विगत…

  • हवालबाग ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी आयोजित
  • प्रथम स्थान पर रही विवेकानंद की नितिशा भंडारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष हवालबाग ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित की गई। जिसमें बाल विज्ञानियों ने ‘सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञानः चुनौतियां व संभावनाएं’ विषय पर व्याख्यान दिया और नितिशा भंडारी पहले नंबर पर रही।

गोष्ठी का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पाठक व आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या पीएल साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथि वक्ताओं ने कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच जागृत करने में ऐसी संगोष्ठियां बेहद महत्वपूर्ण साबित होती हैं। इससे अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास होता है। ब्लाक समन्वयक डा. ललित जलाल ने संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस वर्ष विज्ञान संगोष्ठी का विषय ‘सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञानः चुनौतियां व संभावनाएं’ था। इस विषय पर बाल वैज्ञानिकों को 06 मिनट का व्याख्यान देना था। जिसमें बच्चों ने विषय पर व्याख्यान देकर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा को प्रस्तुत किया। व्याख्यान समाप्ति के बाद निर्णायकों द्वारा संबंधित विषय पर प्रत्येक विद्यार्थी से 03 प्रश्न पूछे गए और 10 अंकों की लिखित परीक्षा ली गई।
ये रहा संगोष्ठी का परिणाम

इस संगोष्ठी में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा की 10वीं की छात्रा नितिशा भंडारी प्रथम, 10वीं कक्षा की इसी विद्यालय की दीक्षा जोशी द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज चौरा हवालबाग के कक्षा 10 के छात्र दीपक सिंह बिष्ट तृतीय रहे। निर्णायकों में डा. कपिल नयाल, डा. प्रभाकर जोशी, डा. आरएस रावत, जिला विज्ञान समन्वयक विनोद राठौर, जिला संदर्भ व्यक्ति डा. बीसी पांडेय शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मदन भंडारी ने किया। संगोष्ठी में करीब 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *