👉 बच्चों के विकास को रचनात्मक गतिविधियां जरूरी: विधायक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल गरुड़ में बाल मेला आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ विधायक पार्वती दास ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल मेले बच्चों में सर्वांगीण विकास के साथ उनमें छुपी प्रतिभा को निखारने में भी सहायक होते हैं।
विद्यालय परिसर में आयोजित बाल मेले में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक आयोजित कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।विशिष्ट अतिथि दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि जनपद में बेहतर शिक्षा के लिए कंट्री वाइड द्वारा जो अलख जगाई है, उससे केवल शहरी क्षेत्र के बच्चों को ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी लाभ मिल रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने कहा कि बच्चों के केवल किताबी ज्ञान की शिक्षा देना ही शिक्षा नही है। बल्कि उन्हें नैतिक व चारित्रिक शिक्षा देना भी हमारी जिम्मेदारी है। पूर्व प्रधानाचार्य नंदन अलमियां ने कहा कि आज के कम्प्टीशन के दौर में बच्चों को हर उस माहौल में ढालना होगा। जिससे उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत हो। बच्चों द्वारा रंगीली बिंदी घाघरी काई, ओ भीना कसीके जानू द्वारहाटा, नंदा राजरात, राजुला मालूशाही, सोशल मीडिया, सहित कुमाउँनी गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दी।इस मौके पर प्रणवी जोशी, मयंक भट्ट, राहुल भावेश, हर्षित अधिकारी को सम्मानित किया गया।
कंट्री वाइड वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष जंगदीश पांडेय व सचिव एनबी भट्ट ने विद्यालय द्वारा बच्चों के विकास के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या शीला लटवाल अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रवींद्र खोलिया ने किया। इस दौरान आनंद बिष्ट, शंकर पांडेय, राखी राज, मोहिनी पांडेय, नमिता मेहरा, प्रकाश तिवारी, शंकर रावत, प्रेम सिंह हरड़िया, सीएस कांडपाल, राजेन्द्र नेगी, दीवान नेगी मोहन जोशी, ओम प्रकाश फुलारा,आदि मौजूद थे।