अल्मोड़ा: करीब से तेंदुए देख बेहद रोमांचित हुए बच्चे

— कसारदेवी मंदिर के दर्शन कर समझा इतिहास— राइंका दन्या के छात्र—छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण The children were thrilled to see the leopard सीएनई रिपोर्टर,…

तेंदुए देख बेहद रोमांचित हुए बच्चे

— कसारदेवी मंदिर के दर्शन कर समझा इतिहास
— राइंका दन्या के छात्र—छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण

The children were thrilled to see the leopard

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शैक्षिक भ्रमण पर आए छात्र—छात्राओं ने चिड़ियाघर अल्मोड़ा में तेंदुओं को करीब से देखा और इतनी करीब से तेंदुए देख बच्चे बेहद रोमांचित हुए। इतना ही नहीं उन्होंने प्रसिद्ध कसारदेवी मंदिर अल्मोड़ा के दर्शन कर उसके इतिहास को समझा। छात्र—छात्राओं का यह दल जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज दन्या का था।

विद्यालय के कक्षा—9 एवं कक्षा—11 के छात्र-छात्राओं का दल शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा पहुंचा और बच्चों ने एनटीडी स्थित चिड़ियाघर एवं प्रसिद्ध कसारदेवी मंदिर अवलोकन कर उत्सुकता से काफी नई जानकारियां जुटाई और चिड़ियाघर में तेंदुए देख बच्चे काफी उत्साहित हुए। उन्होंने तेंदुओं के स्वभाव को जानने की कोशिश की।

उन्होंने कसारदेवी मंदिर के दर्शन करते हुए मंदिर का इतिहास जाना और वहां पर मौजूद ‘वैन एलेन बेल्ट’ के चुम्बकीय प्रभाव को समझते हुए नैस​र्गिक छटा का लुत्फ उठाया। इस दल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य खान उमैर असगर, जीवानन्द जोशी, त्रिभुवन सिंह बिष्ट, प्रकाश चन्द्र डोरबी, शिल्पी जोशी, सरोजिनी धपोला, ममता प्रजापति, राजदीप भारती, केसर धामी आदि शिक्षकों के मार्गदर्शक में शैक्षिक भ्रमण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *