अल्मोड़ा : संकुल जलना में बच्चों ने भरी सपनों की उड़ान, विविध प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा लमगड़ऻ विकास खंड के संकुल संसाधन केंद्र जलना में आयोजित सपनों की उड़ान कार्यक्रम में विविध प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर बच्चों ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

लमगड़ऻ विकास खंड के संकुल संसाधन केंद्र जलना में आयोजित सपनों की उड़ान कार्यक्रम में विविध प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में लमगड़ऻ विकास खंड के विभिन्न संकुलों के लगभग 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जो पूर्व मे सी.आर.सी. स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं से चयनित होकर ब्लॉक संसाधन केंद्र जलना-लमगड़ऻ आये थे। इस दौरान प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल स्तर पर चित्र कला, नुक्कड़ नाटक, लोक गीत, लोक नृत्य, स्वरचित कविता, निबंध लेखन एवं शैक्षिक स्टाल (टी.एल.एम) प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं जिला और राज्य स्तर में प्रतिभाग की तैयारी के टिप्स दिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलना के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने की।

प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी —

  • चित्रकला में प्रथम स्थान मानसी जोशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरधुरा एवं राजकीय जूनियर हाई स्कूल बजेठी के गौतम आर्य ने प्राप्त किया।
  • राजकीय जूनियर हाई स्कूल बघॉड़ के बिरेन्द्र सिंह बगड़वाल ने निबंध लेखन में प्रथम स्थान पाया।
  • स्व. रचित कविता मे प्रथम स्थान राजकीय जूनियर हाई स्कूल छतोला की पूजा जोशी एवं राजकीय प्राथमिक स्कूल जलना की खुशी आर्या को मिला।
  • नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय तोली एवं राजकीय जूनियर हाई स्कूल स्तर मे संकुल जलना को मिला।
  • लोक गीत, लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय ढौरा एवं राजकीय जूनियर हाई स्कूल बजेठी का रहा।
  • शैक्षिक स्टॉल मे संकुल पौधार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाना ढौरा की अध्यापिका नमिता वर्मा को प्रथम स्थान मिला। इनके द्वारा बनाये गए शिक्षण मॉडल बच्चों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

समस्त विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। सपनों की उड़ान कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक संजय जोशी, आर.एस. मनराल एवं शालू तोलिया, डॉ. महेंद्र सिंह मिराल, मनोज शर्मा, योगीता पांगती, ललिता जोशी, देवेंद्र सिंह, जीत सिंह, मोइना खान, संजय सिंह बिष्ट, अंजू वर्मा, अनिता बिष्ट, निशांत सैनी, राजेश बजेठा, पूनम पंत, सुनील तिवारी, कामना बोरा आदि शिक्षक—शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *