सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
सरस्वती शिशु मंदिर व विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चो ने आजादी के अमृत महोसत्सव के 75 वीं वर्षगांठ पर रंगारंग व मनमोहक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। सुबह के समय प्रभात फेरी का भी आयोजन हुआ।
बच्चों ने पहले अपने विधालय के प्रांगण में झंडारोहण किया। उसके बाद रानीखेत नगर के मुख्य स्थलों से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में देश के शहीदों को याद करते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाये गये। प्रभात फेरी के बाद स्कूल के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनसिंह रावत, विशिष्ट अतिथि शशांक रावत, भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश खण्डेलवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उसके बाद देश भक्ति गीत, कुमाउनी, गढ़वाली एवं नेपाली लोकगीत गाकर कार्यक्रम को नन्ने-मुन्ने बच्चों द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। हाईस्कूल परीक्षा एवं अन्य स्पर्धा में उल्लेखनीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु प्रधानाचार्य के०एन० कांडपाल तथा विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश बिष्ट ने विद्यार्थियों के अभिभावक व अन्य गणमान्य जनों का आभार जताया।