साबास बच्चो! सोमेश्वर में आनंद वैली के बच्चों ने लहराया परचम, सीबीएसई की 12वीं बोर्ड का परिणाम रहा शत—प्रतिशत, उत्कृष्ट अंक हासिल कर दिखाई प्रतिभा

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वरकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित सत्र 2020-21 का 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी…

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित सत्र 2020-21 का 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर के बच्चों ने शत प्रतिशत परीक्षाफल देकर परचम लहराया है।

विद्यालय की कुमकुम भंडारी ने सर्वाधिक 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 91 प्रतिशत अंक लेकर हितेश पांडे द्वितीय व 90 प्रतिशत अंक लेकर नीरज जोशी व पुष्कर रावत संयुक्त रूप तृतीय रहे हैं। वहीं आयुषी पांडे ने 88.2 प्रतिशत, निकिता मेहरा 88 प्रतिशत, विजय जोशी 87.2 प्रतिशत, कुमकुम बिष्ट 86.4 प्रतिशत, आरती भंडारी 85 प्रतिशत, खुशी रस्तोगी 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

अंग्रेजी विषय में 15 विद्यार्थियों ने सर्वाधिक 95 अंक प्राप्त किए हैं। भौतिक विज्ञान विषय में आरती भंडारी, आयुषी पांडे, दिव्या वर्मा, हितेश पांडे, कुमकुम भंडारी, नीरज जोशी, निर्मल सिंह, पुष्कर रावत, रैना रावल, विजय जोशी, निकिता मेहरा, निर्मल सिंह ने 95 अंक प्राप्त किए हैं। रसायन विज्ञान विषय में कुमकुम भंडारी 95, आयुषी पांडे 95 ,पुष्कर रावत 92 अंक प्राप्त किए हैं। शारीरिक विज्ञान विषय में अंजली आर्य, हितेश पांडे, खुशी रस्तोगी, कुमकुम भंडारी, निकिता मेहरा, विजय जोशी ने 94 अंक प्राप्त किए हैं जबकि 6 विद्यार्थियों ने 93 अंक प्राप्त किए हैं। जीव विज्ञान में कुमकुम भंडारी 84, निकिता मेहरा 81 अंक पाए हैं।

हिंदी में आरती भंडारी, आयुषी पांडे ने सर्वाधिक 83 अंक प्राप्त किए। गणित विषय में हितेश पांडे ने सर्वाधिक 79 अंक प्राप्त किए हैं। खुशी रस्तोगी ने वाणिज्यिकी 71, व्यवसायिक अध्ययन 86, अर्थशास्त्र 73 विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। बेहतर परीक्षाफल पर विद्यालय के प्रबंधक गोपाल बिष्ट व प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के सभी अध्यापकों व कर्मचारियों ने बच्चों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *