बागेश्वर: बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर मन मोहा

👉 कंट्रीवाइड स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल के…

बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर मन मोहा

👉 कंट्रीवाइड स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय की प्रगति पर मंथन हुआ। अभिभावकों ने पठन-पाठन की सराहना की।

सोमवार को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम का प्रबंधक एनबी भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए यह स्कूल की स्थापना की गई थी। तब जिले में अंग्रेजी माध्यम के कोई भी विद्यालय नहीं थे। आज विद्यालय के विद्यार्थी तमाम स्थानों पर अहम भूमिका निभा रहे हैं। खेल, प्रशासनिक सेवा, सेना और प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हैं। प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने कुमाऊंनी चांचरी मेरी हीरू लेहेगे रंगीलो भावरा गीत से तालियां बंटोरी। इस दौरान अपर्णा कांडपाल ने स्कूल के महत्वपूर्ण मोमेंट्स को याद किया। स्थापना दिवस के मौके पर छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। संचालन महेश पांडेय ने किया। इस मौके पर लक्ष्मी पांडेय, ममता नेगी, संगीता खेतवाल, बबीता बफीला, भारत शाही, नवीन पांडेय, हिमांशु चौबे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *