अल्मोड़ा: बाल मेले में बच्चों ने मस्ती के साथ दिखाया रचनात्मक कौशल

✍️ अमन संस्था की ओर से गोविंदपुर में आयोजित हुआ बाल मेला सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अमन संस्था की ओर से गोविंदपुर में बाल मेला आयोजित…

बाल मेले में बच्चों ने मस्ती के साथ दिखाया रचनात्मक कौशल

✍️ अमन संस्था की ओर से गोविंदपुर में आयोजित हुआ बाल मेला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अमन संस्था की ओर से गोविंदपुर में बाल मेला आयोजित किया। जिसमें उत्सुकता के साथ बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया और विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाल मेले में बच्चों ने ​कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई और रंगारंग प्रस्तुतियां ​दीं। बच्चों ने मिलकर बाल अखबार का प्रस्तुतीकरण भी किया।

निंबध प्रतियोगिता में वडला निवासी वैष्णवी नेगी प्रथम, लक्षिता द्वि​तीय और रिखे गांव की संजना तड़ागी तृतीय रहीं। नुक्कड़ नाटक में रिखे गावं के बच्चों का ग्रुप प्रथम, ओडला का द्वितीय और पणकोट तथा चौना का समूह तीसरे स्थान पर रहा। ड्रॉइंग प्रतियोगिता में हसन प्रथम, मोक्ष द्वितीय और मो​निका और करन तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन अमन कार्यकर्ता शालिनी, तनुजा आगरी और रोशनी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी, समन्वयक नीलिमा भट्ट और ममता बिष्ट ने बच्चों को विभिन्न सामुहिक खेल गतिविधियां भी कराई। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने भाव भंगिमा और कलकारी के दम पर नुक्कड़ नाटकों को जीवंत रूप दिया।

अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में आपसी परिचय संवाद और मंच प्रदान करने में सहायक होते हैं। जो बच्चों के व्यक्तित्व विकास में मददगार साबित होते हैं। इस अवसर पर महिला संगठन चौना की नीमा देवी, हंसी देवी, तुलसी देवी, कविता देवी, पुष्पा देवी, बजगल की पूजा भंडारी, शांति देवी, कमला देवी, नीमा कांडपाल, निर्मला सेनारी, भावना आर्या, प्रियंका बिष्ट सहित बाल संगठन के अनेक बच्चे उपस्थित थे। बाल मेले में चौना, रिखे,वडला, वजगल, पणकोट, डांगीखोला, पठूरा व रणखिला गांवों के बच्चों ने सक्रियता से प्रतिभाग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *