सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज बागेश्वर के दौरे पर पहुंचे। जिला मुख्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए। पीपीई किट पहनकर मुख्यमंत्री कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों से मिले और उनसे बातचीत करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड से जंग को सभी इंतजाम किए जा रहे हैं और जल्द ही उत्तराखंड इस महामारी से मुक्त हो जाएगा।
रविवार को निरीक्षण अभियान के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामलों में कमी भी आ रही है। गांव-गांव में तेजी से फैल रहे संक्रमण के जवाब में उन्होंने कहा कि गांव में संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए निगरानी समिति को मजबूत किया जा रहा है। गांव में स्वास्थ्य किट बंटवाये जा रहे हैं। जरूरत के मुताबिक कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा सतर्कता को जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य इस महामारी से बाहर निकलेगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को कोरोना संक्रमण के दौरान काफी मजबूत किया गया है। पहले जो स्वास्थ्य सुविधाएं शहर तक सीमित थी। वह अब गांव में भी पहुंचने लगी हैं। चिकित्सकों व चिकित्सकीय कर्मियों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर तेजी से कार्य हो रहा है। विभागीय व आउटसोर्सिंग से भी रिक्त पदों को भरा जा रहा है। जल्द ही कमी को दूर कर लिया जाएगा। दवाओं की कमी को भी दूर किया गया है। रेमडेसीवीर दवाइयां अब अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में हैं। श्री रावत ने कहा कि जल्द ही प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होगा। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कोविड की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया।
पीपीई किट पहन संक्रमितों से मिले सीएम
बागेश्वर। यहां खास बात ये रही कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जिला अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर में पीपीई किट पहनकर पहुंच गए, जहां उन्होंने कोविड मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पहुंची और हालचाल पूछे। उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मौके पर तैनात स्टाफ नसों को भी दिशा निर्देशित करते हुए पूरे मनोयोग से कार्य करने को कहा। इस दौरान उनके साथ सांसद अजय टम्टा भी मौजूद थे।
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना से राहत नही, 204 नए लोग हुए संक्रमित, जनपद में 04 की मौत
रामनगर ब्रेकिंग : निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का लहूलुहान शव, धारधार हथियार से हत्या की आशंका
CM Office तक पहुंची थप्पड़ की गूंज, तत्काल प्रभाव से हटाये गये चांटा मार कलेक्टर, देखिये वीडियो
दिल्ली जीतेगी जंग : Corona infection की रफ्तार धीमी, पर फिर 31 मई तक बढ़ाया Lockdown
Big Breaking : अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल