सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल कुमाऊं दौरे के तहत अल्मोड़ा भी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां बेस अस्पताल और मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और सर्किट हाउस में अल्प विश्राम के बाद नैनीताल को रवाना होंगे। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 10 मई 2021 यानी कल सोमवार को दोपहर 12 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे, जहां उनका 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के नागरिकों के टीकाकरण का शुभारंभ करने और कोविड केयर सेंटर मिनी स्टेडियम हल्द्वानी निरीक्षण करने का कार्यक्रम है।
इसके बाद हल्द्वानी में मुख्यमंत्री द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा कोविड—19 के लिए प्रस्तावित 500 बैड के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और कोविड अस्पताल/सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। उनका हैलीकाप्टर अपराह्न 2:50 बजे यहां सिमकनी मैदान में उतरेगा। जहां से कार से मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज के स्थलीय निरीक्षण को पहुंचेंगे। वह बेस अस्पतालर/कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 4:45 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां अल्प विश्राम के बाद मुख्यमंत्री 5 बजे हैलीकाप्टर से नैनीताल को जाएंगे। उनका रात्रि विश्राम राजभवन नैनीताल में होगा।
इधर मुख्यमंत्री जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बेस चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा प्रोटोकॉल व कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल के उचित अनुपालन के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. आर जी नौटियाल, पीएमएस डॉ. एचसी गढ़कोटी, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल, डॉ. योगेश पुरोहित, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू : पढ़े नए आदेशों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
उत्तराखंड ब्रेकिंग : खाई में गिरी अनियंत्रित बोलेरो, मां—बेटे सहित तीन की मौत, 07 घायल
Almora Breaking : कोरोना का सितम, आज मिले 219 नए संक्रमित, 54 लोकल के
Corona Breaking : उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना से 180 की मौत, 5 हजार 890 नए संक्रमित
उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत
सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद