मुख्यमंत्री धामी संभालेंगे प्रेमचंद अग्रवाल के विभाग, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

देहरादून | राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उनके सभी विभाग अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद संभालेंगे। प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से हटाने के बाद शासन द्वारा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
प्रेमचंद अग्रवाल के पास वित्त, शहरी विकास, आवास, जनगणना, संसदीय कार्य मंत्री का पदभार था। इन सभी विभागों की जिम्मेदारी अब खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संभालेंगे।
उधर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसका आदेश जारी कर दिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि प्रेमचंद अग्रवाल को आवंटित विभाग सीएम धामी के पास रहेंगे। सीएम धामी अतिरिक्त प्रभार के रूप में वित्त विभाग भी देखेंगे।
बता दें कि रविवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विवादों के बीच मुख्यमंत्री को अपनी इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा राज्यपाल को दिया और उसे स्वीकार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य कैबिनेट में खाली हुए पदों को लेकर भी राज्यपाल को अवगत कराया है। संभावना है कि जल्द ही उत्तराखंड में नया मंत्रिमंडल बनकर तैयार होगा। 23 मार्च से पहले उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार होने की चर्चाएं है फिलहाल धामी कैबिनेट में पांच मंत्रियों के पद खाली है।