अल्मोड़ा न्यूज: धामस सनराइज के नाम रहा डोबा क्रिकेट का फाइनल, मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने प्रदान की ट्राफी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखंड हवालबाग अंतर्गत ग्राम पंचायत डोबा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि एनआरएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच धामस सनशाइन और महादेव इलेवन की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें धामस सनशाइन चार विकेट से मैच जीतकर फाइनल अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर महादेव इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए। इसके जवाब में धामस सनशाइन ने चार विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच गणेश रहे, मैन ऑफ द सीरीज धामस सनशाइन के सोनू रहे। जिन्हें मुख्य अतिथि श्री कर्नाटक ने ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने युवाओं से खेलकूद प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक प्रतिभाग करने की अपील की। साथ ही नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व आयोजन मंडल ने मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक का स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर उनके साथ ग्राम प्रधान आधार मटेला गौरव कांडपाल, ग्राम प्रधान हवालबाग अमित शाह, ग्राम प्रधान डोबा गोपाल तिवारी, नगर पालिका सदस्य अल्मोड़ा राजेन्द्र तिवारी, राफा क्रिकेट क्लब के सचिव रोहित शैली, हेम जोशी आदि का आयोजन समिति के लक्ष्मण सिंह मुकेश लटवाल, गौरव तिवारी, धीरज आर्य ने सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच तारा सिंह ने की। कई खेल प्रेमियों ने खेल का फाइनल देखा।