हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल द्वारा आज विकास खंड हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र ग्राम पंचायत उमेदपुर नंबर-2 मे धन सिंह के खेत में क्रॉप कटिंग कार्य का निरीक्षण व सत्यापन कार्य राजस्व निरीक्षक एवं क्षेत्रीय पटवारी की उपस्थिति में किया गया। क्रॉप कटाई सत्यापन कार्य के उपरांत ग्राम पंचायत चोरगलिया आमखेड़ा एवं ग्राम पंचायत नयागांव कटान मे विभिन्न विकास योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण डॉ0निर्मला जोशी खंड विकास अधिकारी हल्द्वानी एवं श्रीमती रूपा देवी प्रमुख क्षेत्र पंचायत हल्द्वानी की उपस्थिति मे किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी; पूर्ति निरीक्षक सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ग्राम पंचायत- चोरगलिया आमखेड़ा मे मनरेगा योजना से श्रीमती ममता देवी पत्नी त्रिलोक सिंह के निर्मित पशुशेड का निरीक्षण किया गया। योजना में कार्य पूर्ण होना बताया गया किंतु स्थल पर सूचना/वॉल पेंटिंग अंकित नहीं है। खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि 3 दिन के अंदर सूचना प्रदर्शित की जाए । इसके अतिरिक्त 2020-21 मे रुपया 35000 की लागत से निर्मित भावना देवी पत्नी पूनम सिंह के पशुशाला तथा कमला देवी गोपाल सिंह के आवास पर रुपया 22000 लागत से निर्मित किये जा रहे सोख्ता पिट का निरीक्षण किया गया। यह कार्य भी लगभग पूर्ण होने को है। स्थल पर उपस्थित DPO (मनरेगा) तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए मनरेगा के कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करा कर उनमे भुगतान की प्रक्रिया की जाए। इसके साथ ही मंदिर से सुरेश चंद्र महतोलिया के खेत तक रुपया 95,850 की लागत से निर्मित सिचाई गूल का कार्य पूर्ण एवम संतोषजनक पाया गया। ग्राम पंचायत नयागांव कटान मे मनरेगा योजना से निर्मित सिंचाई गूल निर्माण कार्य नीरज सिंह के खेत पर जो कि रु0 99,200 की लागत का वर्ष 2020 21 का स्वीकृत है,का निरीक्षण किया गया। योजना 72 मीटर के सापेक्ष स्थलीय सत्यापन मे 68.6मीटर निर्मित की गई है जिसमें योजना मे 85,260 की धनराशि व्यय की गई है, योजना का कार्य प्रगति पर है, खंड विकास अधिकारी एवम ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अवशेष कार्य को तत्काल कराएं। वर्ष 2004-05 में नंधौर नदी के बाढ़ से विस्थापित ऐसे 17 परिवार जो आमखेड़ा ग्राम पंचायत में इंदिरा आवास कॉलोनी मे बसाये गये है, की कोलोनी का निरीक्षण किया गया । इन परिवारों से वार्ता के दौरान एन0एस0एफ0ए0 कार्ड बनाने का अनुरोध किया गया। इस संबंध मे जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल को निर्देश दिए गए 1 सप्ताह के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही कर अवगत कराने की अपेक्षा की गई। इन परिवारों के आवासीय शौचलय का निरीक्षण उपरांत संबधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गये। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के अनुरोध पर आमखेड़ा ग्राम पंचायत मे नंदौर नदी तटीय क्षेत्र मे बाढ़ से भू कटाव क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।
हल्द्वानी न्यूज : मुख्य विकास अधिकारी ने किया उमेदपुर में क्राप कटिंग का निरीक्षण व सत्यापन
हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल द्वारा आज विकास खंड हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र ग्राम पंचायत उमेदपुर नंबर-2 मे धन सिंह के खेत में क्रॉप कटिंग…