Almora News: मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डा. पाटिल पहुंचे अल्मोड़ा, शीतलाखेत क्षेत्र में कोसी पुनर्जनन कार्यों का लिया जायजा, शीतलाखेत को ईको टूरिज्म से जोड़ने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डा. तेजस्विनी अरविंद पाटिल ने अल्मोड़ा पहुंचकर कोसी पुनर्जनन योजना अंतर्गत अल्मोड़ा वन प्रभाग के शीतलाखेत क्षेत्र का…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डा. तेजस्विनी अरविंद पाटिल ने अल्मोड़ा पहुंचकर कोसी पुनर्जनन योजना अंतर्गत अल्मोड़ा वन प्रभाग के शीतलाखेत क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश देते हुए शीतलाखेत क्षेत्र को ईको टूरिज्म से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार कर जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


मुख्य वन संरक्षक ने क्षेत्र में योजना के तहत हुए पौधारोपण, चाल—खाल, ट्रैंच, पिरुल चेकडैम, ड्राई चेकडैम आदि कार्यों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्र में चौड़ी पत्ती प्रजाति के पौधों की सिंगलिंग व प्रोनिंग तथा तुषार व बमौर फलदार पौधों के रोपण को प्रोत्साहित करने के​ लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की दृष्टि से ऐसा किया जाना जरूरी है। उन्होंने शीतलाखेत क्षेत्र को ईको टूरिज्म से जोड़ने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस कार्ययोजना में पुराने ट्रैक रूटों, वर्ड वाचिंग, शीतलाखेत व स्याहीदेवी, मटीना का जीर्णोद्धार, शीतलाखेत वन विश्राम गृह की मरम्मत आदि कार्यों को शामिल करने के लिए कहा। कार्य योजना को शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे जिले में ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Big Breaking, Uttarakhand : 8 आईएएस और 02 पीसीएस अफसरों को सौंपे गये नये विभाग और पदभार, हुए तबादले, पढ़िये किसको क्या नई जिम्मेदारी

निरीक्षण के दौरान उनके साथ उत्तरी कुमाऊं के वन संरक्षक प्रवीण कुमार, अल्मोड़ा वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ महातिम यादव, सिविल सोयम वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी भूपाल सिंह बिष्ट व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी

Haldwani : पहाड़ की सड़कों पर पुन: दौड़ेंगी केमू की बसें, किराये में डेढ़ गुना अधिक बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव, हल्द्वानी—अल्मोड़ा की यात्रा अब 160 की जगह 240 रूपये प्रति सीट

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल

उत्तराखंड, सबसे बड़ी ख़बार : अब सुबह 8 से 5 बजे तक खुलेगी बाजार, पूर्व में जारी अधिसूचना का आदेश निरस्त

Uttarakhand : अब बहुरेंगे खीनापानी की पौराणिक जसुली शाक्याणी धर्मशाला के दिन, 34 लाख खर्च कर छह माह में होगा पुर्ननिर्माण, पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा यह क्षेत्र, दौरे पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह हयांकी, पढ़िये क्या जारी किये दिशा—निर्देश…..

Uttarakhand : शादी की सालगिरह पार्टी पर भारी पड़ा ‘तमंचे पर डिस्को’! लॉकडाउन में करी पार्टी और हर्ष फायरिंग, video viral होने पर एक्शन में आई police, तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज, जब्त हुए हथियार, पढ़िये पूरी ख़बर….

उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *