Bageshwar News: 40 साल की सेवा उपरांत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेमलता सेवानिवृत्त, विदाई दी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला विकास कार्यालय बागेश्वर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेमलता जोशी अपनी चालीस वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद आज सेवानिवृत्त हो गई हैं। सेवानिवृत्त पर विकास विभाग के कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।
विकास भवन सभागार बागेश्वर में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने प्रेमलता जोशी को कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार कर्मचारी बताते हुए उनकी कार्यशैली की प्रसंसा की। उन्होंने कहा कि श्रीमती जोशी ने अपने सेवाकाल में अल्मोड़ा व बागेश्वर में ही चालीस वर्षो की सेवा की। उन्होंने कहा कि श्रीमती जोशी अपनी 40 वर्षों की सेवाकाल से सेवानिवृत्त हो रहे है।
Breaking : बागेश्वर में कुछ ढीले पड़े कोरोना के तेवर, आज 45 नए मामले व 84 स्वस्थ्य होकर लौटे
लेकिन जब भी उनका सहयोग व मार्गदर्शन की जरूरत होगी उनसे निरंतर लेते रहेंगे। इस अवसर पर उन्हें विकास विभाग के कर्मचारियों ने पुष्पगुंच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वैयक्तिक सहायक संतोष जोशी, लेखाधिकारी दिनेश जोशी, तारा सिंह अलमियां, प्रकाश जोशी, धरम,सिंह, विक्रम नेगी, राजेन्द्र कोरंगा, देवेंद्र परिहार, कुंदन गिरी, गौरव सिंह, हरीश चंद्र, शीला तिवारी, जानकी पंत, केदार कोरंगा, हिमांशु प्रताप, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद पांडेय ने किया।
Bageshwar : थाना बैजनाथ पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ एक दबोचा
Bageshwar : 40 साल की सेवा उपरांत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेमलता सेवानिवृत्त, विदाई दी
Bageshwar : आठ मेधावी बालिकाओं का चयन, उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध होगी फीस
Bageshwar : कांग्रेस ने कोविड संक्रमितों की त्वरित मदद के लिए जारी किए हेल्प लाइन नंबर