HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: कार बेचने की इच्छुक युवती के खाते से आनलाइन 20...

ALMORA NEWS: कार बेचने की इच्छुक युवती के खाते से आनलाइन 20 हजार की ठगी, साईबर सेल की कार्यवाही से वापस आई रकम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां आनलाइन ठगी का एक और मामला हुआ है। अपनी कार बेचने के इच्छुक अल्मोड़ा की एक युवती के खाते से 20 हजार रुपये की रकम साफ कर ली। इसके लिए कार की पेमेंट करने के बहाने युवती से गोपनीय जानकारी मांगी गई। राहत की बात ये है कि साईबर सेल की कार्यवाही से महिला के खाते में यह रकम वापस आ चुकी है।
हुआ यूं कि अल्मोड़ा निवासी रघुवर दत्त तिवारी की पुत्री ने 2 नवंबर 2020 को धोखे से उनके खाते से आनलाइन 20 हजार रूपये निकाल लिये जाने की शिकायत कोतवाली अल्मोड़ा एवं साईबर सैल अल्मोड़ा में दर्ज कराई। मामले पर साईबर सैल प्रभारी भूपेन्द्र सिंह बृजवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी ओएलएक्स कार बेचने की सूचना आनलइन अपलोड की थी। इसके बाद किसी अन्जान व्यक्ति ने कार खरीदने के लिए संपर्क किया और सम्पर्क कर पेमेन्ट चैक करने के लिए 10 रूपये भेजे। विश्वास में लेने के बाद शेष धनराशि भेजने के लिए गोपनीय जानकारी मांगी और उस आधार पर आनलाइन ठगी कर शिकायतकर्ता के खाते से 20 हजार रूपये निकाल लिये। साईबर सैल द्वारा कार्यवाही करते हुए नोडल अधिकारी एयरटेल तथा पेमेन्ट बैंक के अधिकारियों से वार्ता की। कारगर कार्यवाही से शिकायतकर्ता के खातेे में 20 हजार रूपये वापस आ गए।इस पर शिकायतकर्ता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub