Bageshwar News: भराड़ी क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेता भी हड़ताल में शामिल, नहीं उठाएंगे खाद्यान्न
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति की बैठक भराड़ी में आयोजित की गई। जिसमें मानदेय और पिछले ढुलान भाड़ा आदि पर चर्चा हुई। सभी विक्रेताओं ने हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया और मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया।
समिति के अयक्ष गणेश सिंह रावत ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को मानदेय मिलना चाहिए। एनएफएसए व अंत्योदय के बराबर लाभांश दिया जाए। जिसे लगभग 200 प्रति क्विंटल किया जाए। सरकार प्रतिमाह दुकान का किराया प्रदान करे।
स्टेशनरी और नेट आदि में होने वाले व्यय का भी भुगतान करे। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से एनएफएएस और अंत्योदय राशन का भाड़ा, पीएमजीआवाइ यानी फ्री राशन का लाभांश और भाड़ा भी अभी तक नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि 2016 से गोदामों से दुकान तक भाड़ा नहीं बढ़ाया गया है। जिसके कारण विक्रेताओं को आर्थिक हानि हो रही है।
उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने पर ही वह गोदाम से राशन उठाएंगे और वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह कार्य बहिष्कार पर ही रहेंगे। बैठक में अशोक सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र आर्य समेत तमाम गल्ला बिक्रेता मौजूद थे।