अल्मोड़ा : शासन की अनदेखी से गुस्साए सस्ता गल्ला विक्रेता, ​संगठन को सौंप दिये त्यागपत्र, यह हैं प्रमुख मांगें…..

अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक में शासन—प्रशासन पर उनकी मांगों की लगातार अनसुनी करने का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगदी व्यक्त की गई।…

अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक में शासन—प्रशासन पर उनकी मांगों की लगातार अनसुनी करने का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगदी व्यक्त की गई। बकायदा तमाम विक्रेताओं ने अपने—अपने ​त्यागपत्र संगठन की जिला कार्यकारिणी को सौंप दिए।
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ नगर इकाई की बैठक में इस बात पर गहरा रोष व्यक्त किया गया कि बार-बार अनुरोध के पश्चात भी शासन-प्रशासन द्वारा विक्रेताओं की उचित मांगों की जान—बूझकर उपेक्षा की जा रही है। शासन द्वारा उनकी मांगों पर लम्बे समय के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की गयी है। विक्रेताओं को विगत चार वर्षों से केन्द्रीय खाद्य योजना के अन्तर्गत वितरित किये गये खाद्यान के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है, जो करोड़ों में है। विगत तीन माह जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न वितरण किया गया है उसमें बिलों के भुगतान के बारे में प्रशासन व शासन चुप है। बार-बार अनुरोध के पश्चात भी शासन-प्रशासन द्वारा मांगों का समाधान तो दूर महत्वपूर्ण पत्रों का उत्तर तक नहीं दिया जाता है, जिससे विक्रेता अपने को उपेक्षित व असहाय महसूस कर रहा है।
निर्णण लिया गया कि जब तक केन्द्रीय खाद्य योजना के अंतर्गत बाटें गये खाद्यान्न के बिलों का भुगतान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत बांटे गये व अन्य लम्बित बिलों का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक कोई भी विक्रेता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न का न तो उठान करेगा न ही वितरण करेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक शासन द्वारा नेट का एक हजार रूपया प्रतिमाह के हिसाब से अग्रिम भुगतान नही किया जायेगा तब तक आनलाइन काम नही करेंगे। मांग की गयी कि विक्रेताओं को प्रति माह तीस हजार रूपया मासिक मानदेय स्वीकृत किया जाए। इस मौके पर शासन-प्रशासन की लगातार उपेक्षा से नाराज हुए विक्रेताओं ने अपनी दुकान से त्यागपत्र लिखकर जिला कार्यकारिणी को सौंप दिये तथा उन्हें अधिकार दे दिया कि वह जब भी उचित समझें उनका त्यागपत्र प्रशासन-शासन को सौंप दें। वह ऐसी परिस्थितियों में कार्य करने में असमर्थ है। जिला संघ द्वारा विक्रेताओं को आश्वासन दिया गया कि वह लगातार शासन-प्रशासन से पत्राचार कर रहे हैं। यदि शासन द्वारा उनकी मांगों पर अभी भी अनदेखी की गयी तो अल्मोड़ा जनपद के सभी विक्रेताओं से सम्पर्क कर उनके त्यागपत्र भी सौंप दिए जायेंगे।
बैठक में संघ के महामन्त्री मनोज वर्मा के देवभूमि व्यापार मण्डल की जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा उन्हें शुभकामना दी गयी। आशा व्यक्त की गयी कि उनके कार्यकाल में हमारी भी समस्याओं का समाधान होगा। बैठक में दिनेश गोयल, विपिन चन्द्र तिवारी, मनोज वर्मा, केशर खनी, अभय साह, देवेन्द्र सिंह चौहान, बलवन्त बोरा, दिनेशचन्द्र जोशी, नारायण सिह, हरीशचन्द्र भट्ट, हेमलाल साह, हेमचन्द्र जोशी, हेमा देवी, धन सिंह, उमेश सिंह बिष्ट, दिनेश चन्द्र, भवान सिंह अधिकारी, भुवनचन्द्र तिवारी, पूरन सिह, देवेन्द्र कुमार, दीपक साह, लीला साह, जगत सिह नारायण सिह बिष्ट, हीरा सिह, गिरीश सिह, भूपेन्द्र सिंह, विशन सिह, प्रमोद पवांर, आनन्द सिंह, उमेशचन्द्र जोशी, गोविंद सिंह, पान सिह, भूपाल सिंह सूरी, संदीप नन्दा, पंकज कपिल के साथ जनपद के अन्य स्थानों के विक्रेता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता भूपाल सिह सूरी तथा संचालन मनोज वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *