सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में National Rural Health Mission (NRHM) के तहत खुली पैथोलॉजी लैब का क्षेत्रीय जनता का काफी लाभ मिल रहा है। लैब में जनवरी से अब तक 752 लोगों की जांच हो चुकी है, वहीं इससे अस्पताल की ओपीडी में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
प्रभारी चिकित्साधिकार सीएचसी सुयालबाड़ी डॉ. सत्यवीर ने एक मुलाकात में बताया कि एनएचआरएम के तहत पैथोलेबी लैब संचालित होने से काफी लाभ मिल रहा है। पैथोलॉजी लैब टेस्ट की सुविधा होने से काफी संख्या में मरीज जांच करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्टॉफ लगभग पूरा है, मात्र यहां एक स्टॉफ नर्स की आवश्यकता है। डॉ. सत्यवीर ने बताया कि फिलहाल यहां नेत्र जांच मशीन व एक्स-रे मशीन नहीं होने से मरीजों को दिक्कत पेश आ रही है। उन्होंने बताया कि चंदन डायगोनिस्ट के तकनीशियन हर्ष जीना द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा ब्लड कलेक्शन करके सटीक जांच रिपोर्ट दी जाती है। यहां खून की जांच की सुविधा होने का लाभ मरीजों को मिल रहा है।