हेम जोशी
लालकुआं। शनिवार की रात 10:00 बजे लालकुआं कोतवाली के समीप हुए अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लालकुआं कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अपहृत युवती को पुलिस ने काठगोदाम क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सोनू और उसके जीजा कफील अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के मुताबिक फिल्मी अंदाज में आरोपी सोनू और कफील अहमद ने कार में युवती को जबरन अपहरण कर काठगोदाम ले जाया गया जहां पुलिस ने 6 टीमें इस केस में लगाकर अलग-अलग एंगल से जांच की तो जानकारी मिली कि अपहृत युवती को कार में बंधक बनाकर ले जाने वाले दोनों युवक उसके जाने वाले हैं लेकिन कल उन्होंने इस घटना को अचानक अंजाम दिया।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है अपहृत युवती के परिजनों की भूमिका और अन्य सवालों के जवाब अभी जांच में मिलने बाकी है फिलहाल एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया लिहाजा आई जी कुमाऊ द्वारा ₹5000 और एसएसपी द्वारा ढाई हजार रुपे का इनाम पुलिस टीम को दिया गया है अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।