देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले के “घाट” ब्लॉक के लोगों की आज मांग पूरी हो गई है। जी हां चमोली जिले का घाट ब्लॉक अब “नंदानगर” के नाम से जाना जाएगा। आदेश के अनुसार यह 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी माना जाएगा।
आदेश में बताया गया है कि उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम 2016 की भाग-तीन- अध्याय-नौ की धारा-50 (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल वर्तमान में जनपद चमोली के अन्तर्गत विकासखण्ड “घाट” का नाम विकासखण्ड “नन्दानगर” के रूप में परिवर्तित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। उक्त विज्ञप्ति 1 अप्रैल, 2022 से प्रभावी मानी जायेगी।
बता दें कि चमोली जिले के घाट ब्लॉक के लोग पिछले लंबे समय से इसका नाम बदलकर नंदानगर करने की मांग कर रहे थे जिसको लेकर ग्राम प्रधानों की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया था।
सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों को दिया तोहफा, बढ़ाई गई मासिक पेंशन – देखें आदेश

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक की भर्ती, 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका