अल्मोड़ा : गोपाल सिंह चम्याल बने लोक कलाकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष

✒️ लोक कलाकार महासंघ का तृतीय अधिवेशन ✒️ सभी कलाकारों को रोजगार नीति से जोड़ने की मांग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा रामनगर में आयोजित लोक कलाकार…

✒️ लोक कलाकार महासंघ का तृतीय अधिवेशन

✒️ सभी कलाकारों को रोजगार नीति से जोड़ने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

रामनगर में आयोजित लोक कलाकार महासंघ के तृतीय अधिवेशन में हुए चुनाव के दौरान सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के जाने-माने लोक कलाकार गोपाल सिंह चम्याल को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गये।

अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष चंचल रावत, महिला उपाध्यक्ष ममता भट्ट, महासचिव भुवन जोशी, कोषाध्यक्ष किशन लाल, उपसचिव बंटी राणा, नवीन रसीला, उप सचिव महिला रीना कुमारी, मीडिया प्रभारी मदन मोहन सनवाल, प्रवक्ता गिरीश सनवाल (पहाड़ी) नंद किशोर, सांस्कृतिक सचिव चंदन नेगी, कार्यकारी सदस्य रितेश जोशी, प्रदेश संगठन मंत्री सुंदर बहादुर तथा संरक्षक एवं सलाहकार समिति में दीवान कनवाल, हेमराज बिष्ट, प्रहलाद मेहरा, चंदन बोरा, गोकुल बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, विनोद कुमार, विमला बोरा, बलदेव आगरी को चुना गया।

अधिवेशन में लोक कलाकार महासंघ के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा एक स्पष्ट रोजगार नीति बनाकर उससे कलाकारों को जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरना काल से आर्थिक तंगी से जूझ रहे छूटे हुए सांस्कृतिक लोक दलों का सूचना निदेशालय यथाशीघ्र सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार के लिए ऑडिशन कराए एवं संस्कृति निदेशालय में लंबित सांस्कृतिक दलों का बिलों का भुगतान यथाशीघ्र किया जाना चाहिए। साथ ही जीएसटी से सांस्कृतिक लोक दलों को निजात दिया जाना चाहिए।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी, पूर्व राज्यमंत्री दिनेश मेहरा, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती, विधायक प्रतिनिधि नवीन कारगेती, नीमा मठपाल समेत विभिन्न जिलों से आए हुए कलाकारों में देवेंद्र भट्ट, विनोद राम, दयानंद कठैत, मनोज चम्याल, राहुल बिष्ट, मदनलाल, लच्छू पहाड़ी, संदीप दयाल नारायण सोरारी, कमल नयन, ललित मोहन बिष्ट, गणेश सिंह, जया आर्य, राजू मैगी, हैरी धपोला, रमेश कनारी, वेद प्रकाश ,पुष्पा नेगी, मानव जोशी, अभय उपाध्याय, तेजेश्वर, नितेश बिष्ट, समेत सैकड़ों कलाकार कलाकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *