चमोली। यहां बुधवार को एक व्यक्ति ने पिंडर नदी में अचानक ही छलांग लगा दी, कुछ ही देर में युवक पिंडर नदी के तेज बहाव में ओझल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका।
जानकारी के अनुसार चमोली जिले की थराली तहसील के तुंगेश्वर निवासी 42 वर्षीय संजय गुसाईं पुत्र हरचन सिंह गुसाईं ने बुधवार को अचानक ही गाड़ी से उतरकर पिंडर नदी पर बने मोटरपुल से नदी में छलांग लगा दी। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तबतक युवक नदी के तेज बहाव में ओझल हो गया था। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना थाना थराली को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर युवक की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन युवक का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड : शिक्षा मंत्री का फैसला, 1 सितंबर से नहीं खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल
थानाध्यक्ष ध्वज्वीर सिंह पवार ने बताया कि थराली मुख्य बाजार पुल से एक युवक ने पिंडर नदी में छलांग लगा दी युवक का नाम संजय गुसाईं पुत्र हरचन सिंह गुसाईं उम्र 42 निवासी तुंगेश्वर का है। युवक की तुंगेश्वर में जरनल स्टोर की दुकान बताई जा रही है। युवक की खोजबीन पिंडर नदी के तट पर की जा रही है। वहीं युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Uttarakhand : इंटर्नशिप के मेडिकल छात्रों को मिलेगा 17 हजार स्टाइपेंड, आदेश जारी
कोरोना की डबल डोज ले चुकी 05 छात्राओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड : 10वीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, आवेदन शुरू