चमोली समाचार | बेलाकुची के पास शुक्रवार देर शाम एक यात्री पैर फिसलने के कारण पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया।
सूचना पर चौकी टंगणी कोतवाली जोशीमठ से हे.का. राकेश पोखरियाल सहकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रात के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद विनोद विश्वकर्मा पुत्र राम केवल विश्वकर्मा निवासी राजौरी गार्डन सागरपुर दिल्ली (उम्र 34 वर्ष) को सकुशल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। उक्त व्यक्ति को मामूली चोटें आयी है। पुलिस टीम में हे.का. राकेश पोखरियाल, हो.गा. मोहित, हो.गा. विपिन, हो.गा. केशव शामिल रहे।